Bareilly news : सांड के हमले से घायल हुए ग्रामीणों से जानकारी लेने पहुंची पैनी नज़र सामाजिक संस्था ।
बरेली के तहसील नवाबगंज क्षेत्र में इन दिनों खूंखार साड़ों का आतंक लगातार जारी है , सांड लगातार बस्तियों में घुसकर ग्रामीणों पर हमला बोल रहें हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।
बीते दिनों मुड़िया भीकमपुर में सांड ने घरों में घुसकर कई ग्रामीणों पर हमला बोलकर उन्हें चोटिल कर दिया था इस दौरान जानकारी मिलने पर पैनी नज़र सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार अपने पदाधिकारियों के साथ सांड के हमले से घायल हुए ग्रामीणों को देखने पहुंची । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह जल्द ही इस समस्या से निजात के लिए स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगीं । दो दिनों पहले फिर क्षेत्र के खतौआ गांव में एक ग्रामीण पर सांड ने हमला वोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज नगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है , उनकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है । इसकी जानकारी होते ही पैनी नज़र संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार सांड के हमले से घायल हुए ग्रामीण से मिलने अस्पताल पहुंचीं और मामले की जानकारी ली । जिसके बाद उन्होंने खतौआ गांव में जाकर ग्रामीणों से जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि यहां कई लोग सांड के हमले से घायल हो चुके हैं और अभी भी सांड के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें पैनी नज़र सामाजिक संस्था सांडों को पकड़वाने के लिए स्थानीय प्रशासन को कई वार ज्ञापन दे चुकी है लेकिन मूकदर्शक बने प्रशासन ने आज तक कोई भी ध्यान नहीं दिया जिसके चलते आए दिन ग्रामीण सांड के हमले का शिकार हो रहे हैं । तो वहीं संस्था की प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जब तक प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देगा तब तक वह आवाज उठाती रहेंगीं ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !