Bareilly news : पैनी नज़र सामाजिक संस्था ने किया क्योलड़िया डैम, और जबेदा के बदहाल रोड का निरीक्षण
जिला बरेली के नवाबगंज तहसील के ब्लॉक भदपुरा थाना क्योलड़िया डैम और जबेदा का मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति में है।
बरसात के मौसम में किसानों को अपनी गन्ने की ट्रॉली व फसल ले जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह मुख्य मार्ग पिछले कई वर्षों से अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है । लेकिन शासन व प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती बरसात के मौसम में कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं ।जिससे लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है । आज इसी रोड से पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा एडवोकेट सुनीता गंगवार का निकलना हुआ तो वह इस रोड को देखकर दंग रह गईं । उन्होंने देखा रोड में गहरे गहरे गड्ढे और कई कोसों दूर तक टूटी हुई रोड लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है । आज इस परेशानी को उन्होंने इस रोड पर गुजर कर खुद झेला है। जब एडवोकेट सुनीता गंगवार को नहीं रहा गया । तो वह अपनी गाड़ी से उतर कर रोड का मौका मुआयना ना करने लगीं। मौका मुआयना करने के बाद संस्था की अध्यक्ष ने शीघ्र ही इस रोड को बनवाने के लिए शहर के आला अधिकारियों से मिलकर इस बदहाल रोड को बनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मीडिया को जानकारी देते हुए एडवोकेट सुनीता गंगवार ने बताया। इस रोड को बनवाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर जल्द ही इस बदहाल के रोड के बारे में एक ज्ञापन देंगी।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !