Bareilly news : बरेली में शांतिपूर्ण संपन्न हुई पीसीएस की परीक्षा 2022
बरेली जिला बरेली के 33 केंद्रों पर पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों मे क्रमश 9.30 से 11.30 एवं 2.30 से 4.30 पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई जिसमें लगभग 15000 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे इस क्रम में एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली को भी केंद्र बनाया गया था
जिसमें 380 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से मात्र 216 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने बताया कि लगभग 56% परीक्षार्थी उपस्थित रहे । परीक्षा में लगे वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर मेहंदी हसन ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण ही अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे केंद्र का ए डी एम सिटी डा. आर डी पांडेय ने बारीकी से निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक शोएब सिद्दीकी ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णता पालन किया गया केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में श्रीमती चमन आरा प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल सिमरा बा उपस्थित रही व्यवस्था में लगे मुख्य लोगों में डॉक्टर मेहंदी हसन नवेद स्माइल नसीम अंसारी मुजम्मिल सनाववर अली इरशाद आदि का विशेष योगदान रहा।