Bareilly News : निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारी से बचाएगा पीसीबी का टीका—मंडलायुक्त
निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारी से बचाएगा पीसीबी का टीका—मंडलायुक्त
मण्डलायुक्त ने ने किया मीडिया कार्यशाला का शुभारम्भ।
बरेली। मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने यूनिसेफ द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए सम्बोधन में कहा कि 7 ज़िलों बरेली, बदायूं ,पीलीभीत,शाहजहांपुर, कन्नौज , फरखाबाद, और कासगंज में 29 मई से पी सी वी न्यूमोकोकल कांजु गेट वैक्सीन नियमित टीकाकरण में शामिल किया जा रहा है मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार की एक अच्छी पहल है ये टीका बाजार में बहुत महंगा है और सरकार द्वारा मुफ्त बच्चो को लगाया जाएगा ।नई वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुये सी एम ओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ल ने कहा कि ये टीके 6 हफ्ते,14 हफ्ते,और 9 माह की उम्र पर दिया जाएगा इस वैक्सीन को लगवा कर 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों को निमोनिया जैसे जान लेवा बीमारी से बचाया जा सकता है। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश अग्रवाल ने कहा कि ये टीका 3800 रुपये का बाजार में मिलता है जो सरकार मुफ्त में लगाव रही है निमोनिया एक जानलेवा बीमारी है जो शिशुओं में सांस लेने में परेशानी और फेफड़ों में सूजन के कारण होती है ।इस टीके से बच्चों की जान बचेगी और सुर वो स्वस्थ रहेंगे।इस अवसर पर जिला प्रति रक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ,जे डी हेल्थ डॉक्टर एस पी अग्रवाल, डॉक्टर लक्ष्मण सिंह ,यूनिसेफ के डॉक्टर प्रमित श्रीवास्तव,डॉक्टर अजय पवार,ऋचा श्रीवास्तव, आदि ने पी सी वी वैक्सीन के बारे में अपने अपने विचार रखे,7 जनपदों के पत्रकारों ने भाग लिया