Bareilly news : टूटी संकरी पुलिया बनबाने को लेकर पैनी नज़र संस्था का पाचवें दिन भी धरना जारी
बरेली : प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार भले ही विकास के बड़े – बड़े दावे करती हो लेकिन हकीकत में यह सब हवाहवाई सावित हो रहे हैं।
दरअसल हम एक छोटी सी पुलिया को लेकर बात कर रहे हैं जो कि कई लोगों की मौत का सबब बन चुकी है जिसके चलते पैनी नज़र सामाजिक संस्था लगातार पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर आवाज उठा रही है लेकिन शासन व प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है , पैनी नज़र सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार कई बार जिले के अधिकारियों को पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर ज्ञापन दे चुकी हैं लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है । प्रशासन की कुंभकरणी नींद के चलते पैनी नज़र संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार कई पदाधिकारियों के साथ पुलिया के चौड़ीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठी हुईं हैं , धरने पर बैठे पांच दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जाग रहा है जिसके चलते पैनी नज़र संस्था के पदाधिकारी प्रशासन को नींद से जगाने के लिए लगातार धरने पर बैठे हुए हैं । तस्बीरों में जो आप देख रहें हैं यह पुलिया बरेली पीलीभीत नेशनल हाइवे मार्ग पर बनी हुई है जो कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है ।छोटी पुलिया बनी होने के चलते हमेशा यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है । कई बार एम्बुलेंस भी इस ट्रैफिक जाम में फंस गई , मरीज ले जा रही एम्बुलेंस ट्रैफिक जाम में फस जाने पर मरीजों को समय से इलाज न मिलने के कारण कई मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके हैं । यह कोई ऐसी पुलिया नहीं है जो किसी के संज्ञान में न हो , इस पुलिया से बड़े – बड़े नेताओं व अधिकारियों का भी गुजर होता है लेकिन इसके बावजूद भी यह पुलिया अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है । हकीकत यह है कि नेताओं को वोट से मतलब है और अधिकारियों को कागज में विकास दिखाने से , जमीनी स्तर पर विकास के लिए किसी के पास समय नहीं है । इस कड़कती सर्दी में बैठे हुए पैनी नज़र संस्था को रविवार को तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन शासन व प्रशासन अपनी हटधर्मिता के चलते इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है । एडवोकेट सुनीता गंगवार ने साफ लफ्जों में कहा है कि जब तक शासन व प्रशासन पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर यहां निर्माण सामग्री नहीं डलवाता या कब तक पुलिया का निर्माण शुरु करा दिया जाएगा लिखकर नहीं देता तब तक वह धरने पर बैठी रहेंगी । अब देखना होगा कि आखिर कब तक शासन व प्रशासन अपनी कुंभकरणी नींद से जागेगा और इस बदहाल पुलिया का निर्माण कराएगा । या फिर धरने पर बैठी संस्था को धरना समाप्त कराने के लिए नया लॉलीपॉप दिया जाएगा । इस धरने में पैनी नज़र के कोषाध्यक्ष बहीद अंसारी,प्रदेस उपाध्यक्ष मास्टर सद्दीक अहमद अंसारी,वेद प्रकाश राठौर, समाजसेवी सारिक अंसारी भी मौजूद रहे। बरेली से रियाज़ गुडडू अंसारी की रिपोर्ट।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !