खाद के गड्ढे को पाटकर ज़मीन का किया पट्टा, लेखपाल और ग्राम प्रधान की मिलीभगत।
बरेली। आंवला तहसील के शिवपुरी ग्राम में निवासियों ने ज़िला अधिकारी से शिकायत की है कि खाद के गढ्ढे पाटकर ज़मीन का पट्टा कर दिया है और इसमें प्रधान और लेखपाल की मिली भगत है ग्रामीणों ने डी एम से पट्टे निरस्त करने की मांग की है ज्ञापन के दौरान अनार कली देवी , किशना देवी , रानी देवी , शकुन्तला देवी , कलावती , रामबहादुर , विमला देवी , नारायणदास , कृष्ण पाल , हीरालाल पाल , रेशमा , हरवती , लक्ष्मी देवी रेखा देवी , तारा वी , जशोदा देवी आदि मौजूद रहे