Bareilly News : पादरी ने प्रार्थना सभा पर रोक लगाने की शिकायत ए डी एम से की
बरेली। पादरी पवन कुमार निवासी अम्बेडकर पार्क मढ़ीनाथ का है
और अपने घर मे प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना करता चला आरहा है 25 अगस्त रविवार को चौकी इंचार्ज मढ़ीनाथ और सभासद 20 ,25 लोगों को लेकर घर आये और प्रार्थना सभा बन्द करने को कहा। पादरी पवन कुमार ने ए डी एम प्रशासन को लिखित शिकायत देकर प्रार्थना की अनुमति देनेकी कृपा करें ताकि वो अपने धर्म की रीतिरिवाजों के अनुसार पूजा अर्चना करसके।