Bareilly News : अभिभावक संघ ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की
बरेली (अशोक गुप्ता )- जन जागरूकता कल्याण समिति अभिभावक संघ ने अध्यक्ष अंकुर सक्सेना के नेतृव में एक बैठक आयोजित की और निजी स्कूलों से फीस न बढाने का अनुरोध किया
उन्होंने कहा 2020 देश कोरोना से लड़ रहा है 2021में हालात और बदतर थे लोगो को आर्थिक हालत बहुत खराब हो गयी सरकार से 10 प्रतिशत फीसन बढ़ाने का अनुरोध किया था और फीस नही बढ़ाई गई लेकिन जैसे ही स्कूल खुले तो फीस जमा करने का दबाब बढ़ाये जाने लगे अभिभावक संघ ने फीस न बढ़ाये जाने का अनुरोध किया है स्कूलों ने फीस लेने के कारण ही खोले है पढ़ाई के नाम पर केवल खाना पूरी असल मक़सद फीस लेना है अभिभावकों ने स्कूलों से अनुरोध किया है कोरोना काल मे अभी लोग उबरें नही है माता पिता पर भरोसा करें और फीस न बढ़ाये जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई हो सके इसके लिए संघर्ष किया जाएगा बैठक में सबा सिद्दीकी , अभिभावक संघ अध्यक्ष अंकुर सक्सेना , महानगर महामंत्री विशाल सक्सेना , प्रदेश कॉर्डिनेटर संजय अरोड़ा ,पंकज सक्सेना , सुनील सक्सेना , अंशुल जी , राधिका अग्रवाल , अंशु , राहुल गुप्ता , सर्वेश कुमार , खुश्बू , सबाह सिद्धिकी , नसीर , राजीव प्रजापति , दिव्यांश , राजेश। ,अभिषेक , नमन , नीलेश उपस्थित रहे