Bareilly news : पैनी नज़र संस्था के प्रयास से 5 महीने के बाद माता पिता को मिला लापता बच्चा
नवाबगंज पुलिस और पैनी नज़र संस्था के प्रयास से 5 महीने के बाद माता पिता को मिला लापता बच्चा,,, बच्चा पाकर मां बाप के खुशी से खिल उठे चेहरे ,,
लापता बेटा मिल जाने से पिता ने पैनी नज़र सामाजिक संस्था और नवाबगंज कोतवाली पुलिस को फूल मालाओं व चादर ओढ़ाकर किया सम्मानित बरेली के नवाबगंज के गांव खिजरपुर के रहने वाले वाहिद अली का पुत्र आदिल खान घर से मार्कशीट लेने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा जब घरवालों को चिंता होने लगी तो मैं उसे ढूंढने के लिए करीबी रिश्तेदारों और कई गांव में निकल पड़े मगर आदिल का कोई सुराग नहीं लग सका जिसे लेकर आदिल के पिता वाहिद खा ने कई बार जिले के आला अधिकारियों से आदिल की बरामदगी के लिए शिकायत भी की उसके बावजूद भी लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया जब इस मामले की सूचना मीडिया के माध्यम से पहली नज़र की अध्यक्षा सुनीता गंगवार को ही तो वह जानकारी लेने के लिए उनके गांव पहुंच गई और पूरे मामले की जानकारी ली उसके बाद एडवोकेट सुनीता गंगवार ने परिवार के साथ जाकर बीती 9 फरवरी को एसएसपी रोहित सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा लगातार संस्था के प्रयास से संस्था को एक नंबर मिला । जिस पर संस्था ने आदिल के एक दोस्त की दोस्त से उस नम्बर पर काल करवाई जिस पर बात होने से आदिल के होने की जानकारी हुई । उसके पश्चात लाइन पर आदिल के पिता को लाइन पर लेकर बात की जिससे आदिल की पुष्टि हुई । उसके पश्चात वो नम्बर संस्था अध्यक्ष ने पुलिस को दे देने को कहा । फिर पुलिस ने पूरी मुस्तैदीदिखाते आदिल को हिरासत में ले लिया। लेकिन कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं ।आज नवाबगंज पुलिस ने साबित भी कर दिखाया सहारनपुर के पास बैरिकेड लगाकर जब एक ट्रक की तलाश शुरू की गई तो उस ट्रक में आदिल खुद ड्राइवर था । और वह उस गाड़ी को चला रहा था। देर ना करते हुए और अपनी सूझबूझ के माध्यम से दरोगा सचिन शर्मा ने आदिल को अपनी हिरासत में ले लिया और नवाबगंज कोतवाली ले आई जिसके बाद नवाबगंज पुलिस ने आदिल के परिजनों को उसके मिल जाने की सूचना दी सूचना मिलते ही आदिल के परिजनों के चेहरे पर खुशी छा गई और वह आदिल से मिलने कोतवाली आ पहुंचे । पुलिस का सराहनीय काम देख कर आदिल के पिता ने कोतवाल धनंजय सिंह और आदिल का केस देख रहे बड़े सूज बूज वाले दरोगा सचिन शर्मा और उनकी टीम को सम्मानित किया गया सम्मानित पाकर पुलिस वालों के भी चेहरे खुशी से खिल उठे इसके साथ-साथ आदिल के पिता ने पैनी नज़र सामाजिक संस्था की अध्यक्षा सुनीता गंगवार को भी सम्मानित किया । इस मौके पर सम्मानित पुलिस वालों में दरोगा सचिन शर्मा महेंद्र सिंह ,चौकी इंचार्ज शक्तावत सिंह ,व सिद्धांत सिंह । मुख्य रूप से मौजूद रहे। गौरतलब हो बच्चे की जुदाई में मां बिल्कुल बदहवास हो चुकी थी । जो काफी दिनों से बीमार चल रही है। अगर टाइम पर पुलिस ने अपनी सक्रियता और जिम्मेदारी न दिखाई होती तो घर में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन पुलिस इस परिवार के लिए एक संजीवनी बूटी साबित हुई तो वही पैनी नज़र ने भी पैरवी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसका आदिल के पिता वाहिद खान है पुलिस और संस्था का हाथ जोड़कर आभार जताया।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !