Bareilly News : नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में परशुराम सेना ने दिया ज्ञापन
नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में परशुराम सेना ने दिया ज्ञापन
सेवा में माननीय प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार नई दिल्ली
माध्यम जिलाधिकारी महोदय बरेली उत्तर प्रदेश
विषय परशुराम सेना उत्तर प्रदेश द्वारा सीए ए का समर्थन करने के संबंध में
महोदय परशुराम सेना उत्तर प्रदेश आपको अवगत कराना चाहती है कि सीएए देश हित में बढ़ाया गया वह कदम है जिसमें देश के नागरिकों की सुरक्षा व देश हित में लिया गया वह फैसला है जो देश के साथ देश का विकास का समर्थन करता है विपक्षी दल देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं जिसको समूचे भारत को समझना होगा कि वह उनके खेत में लाभकारी निर्णय है भारत के नए विकासीकरण मैं अनुच्छेद 370 तीन तलाक राम मंदिर जैसे मुद्दे को बहुत सरलता हरा विपक्षी दल व कांग्रेसी नेताओं ने सी ए ए को अपनी राजनीति भेंट चढ़ा दिया परंतु परशुराम सेना के लाखों कार्यकर्ता वाह भारतवासी सीए ए का समर्थन करते हैं
परशुराम सेना उत्तर प्रदेश आपसे मांग करती है कि
1 सीए को पूर्ण रूप से भारत के हर राज्य में लागू किया जाए
2 सीए में गतिरोध बनाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व देशद्रोह जैसे गंभीर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए
3 जो भी राज सीए ए को लागू नहीं कर रहे हैं उनको संविधान के अंतर्गत दिए प्रधान के अनुसार उन राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए
4 भारत मैं गैर रूप से रह रहे शरणार्थियों को भारत से निकालकर उनके देश वापस भेजा जाए
माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत देश में गैर रूप से रह रहे शरणार्थियों से देश की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर करता है यदि देश को सुरक्षित करना है तो ऐसे शरणार्थियों को देश से बाहर का रास्ता दिखाया दिखाना पड़ेगा ऐसे साथियों देश को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं यदि आप इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो यह देश की आर्थिक सुरक्षा में सेंध मारी करते रहेंगे
धन्यवाद
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, प्रदेश महासचिव अमित गुप्ता, आदेश सैनी, जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पप्पू सागर ,पुरुषोत्तम ,विशाल श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता, मौजूद रहे
बरेली से विशाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट