Bareilly News : पप्पू ने लिपस्टिक के पेड़ों को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
पप्पू अहमद पुत्र शमसुद्दीन निवासी थाना भमोरा ने लिपस्टिक के पेड़ों को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
मेरे पिता के नाम 50 साल साल पुरानी खेती की पट्टे की करीब पौने 3 बीघा भूमि है उस पर का व्हिच दाखिल है यह की मैंने अपनी उपरोक्त भूमि पर युवकों लिपस्टिक पर लगा रखे हैं जिसकी कीमत करीब ₹9000000 है दिनांक 6 2020 को समय करीब 10:00 बजे मेरे लिपस्टिक के पेड़ों को उपरोक्त रईस अहमद प्रधान उसके भाई शान मोहम्मद ग्राम पंचायत बबूल एवं सब अपने-अपने 71012 लेबर के साथ कटवा रहे थे मैंने अपने भाई मुन्नू भतीजे को श्रीमती शबनम के साथ मौके पर गया तो हमारी लिपस्टिक बटवा रहे हो उन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और कहा मैं ग्राम प्रधान हूं और मुझे कोई नहीं रोक सकता तेरी हिम्मत हमें रोके धमकी दे रहा है और कहा यदि साले किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे मेरे खेत में खेत में पड़ी है कि शिकायत थाने में गया तो पुलिस द्वारा रुकवा दिया गया इसकी शिकायत एसएसपी बरेली से की है