Bareilly News : पंचायत राज विभाग के कर्मचारी को मिली जान से मारने की धमकी
बरेली। श्याम पाल पुत्र संतराम ग्राम बरा सिरसा थाना अलीगंज का है और पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है
श्याम पाल को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बनाये गये वाट्सअप ग्रुप पर 26 मई को बिथरी चैनपुर में तैनात सफाई कर्मी राम लाल द्वारा धमकी दी गई है कि श्याम पाल सुधर जाओ वरना जान से हाथ धो बैठोगे।श्याम पाल ने इस कि शिकायत एसएसपी से की है