Bareilly News : आला हजरत उर्स में फिलिस्तीन का झंडा लहराया
#allrightsmagazine #urs_e_ala_hazrat #ssp_bareilly #bareillypolice #dmbareilly #फिलिस्तीन_का_झंडा_लहराया
बरेली । आला हजरत उर्स तीन दिन तक चला। हिंदूवादी कार्यकर्ता हिमांशु पटेल ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि बरेली के कोतवाली स्थित अयूब खां चौराहे पर एक जायरीन फिलिस्तीन का झंडा लिए हुए नजर आ रहा है।
इस युवक के साथ अन्य जायरीन भी खड़े हैं। जिसमें आते जाते लोग चौराहे से निकल रहे हैं। जिसमें युवक हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा है।
पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
आला हजतर उर्स 29 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चला उर्स की सभी रस्में दरगाह ताजुशारिया और मदरसा जामियातुर रज़ा में काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी की सरपरस्ती व सदारत में अदा की गयी कार्यक्रम इस्लामिया मैदान में भी आयोजन किए गए।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी का कहना है कि उर्स में देशभर से कई लाख जायरीन बरेली में आए हमें यह जानकारी नहीं कि किसी दूसरे देश का झंडा लहराया गया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल