Bareilly News : “पाकिस्तान तेरे टुकड़े होंगे…इन्शा अल्लाह इन्शा अल्लाह , निकाला एंबुलेंश का जुलूस
बरेली। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को आला हज़रत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर होस्पिटल के समस्त स्टाफ वा बरेली एम्बुलेंस सर्विस ने महा-जनाक्रोश रैली निकाली और शहीद स्मार्क जाकर श्रद्धांजलि दी पाकिस्तान वा आंतकबाद मुर्दाबाद,पाकिस्तान तेरे टुकड़े होंगे…इन्शा अल्लाह-इन्शा अल्लाह के नारे लगाए साथ ही राष्ट्रपति और प्र्धानमंत्री से मांग की कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को पनाह देने वालों को नेस्तनाबूद करे।
आला हज़रत सर्जिकल एंड ट्रामा सेन्टर से चेयरमैन डॉ मोहम्मद फाज़िल और डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. सयैद एहतेशाम-उल-हुदा के आह्वान पर आज बड़ी संख्या में बरेली एम्बुलेंस सर्विस और तमाम वर्ग के लोगो ने एक साथ मिलकर महा-जनाक्रोश रैली निकाली जिसमे तकरीवन 50 एम्बुलेंस और सैकड़ो गाड़ियों ने हिस्सा लिया।ये रैली पूरा पुराना शहर कालीवाड़ी अयूब खान कम्पनीबाग शहामतगंज होते हुए दी दी पुरम शहीद स्मारक गया शहीद स्मारक पर हजारो की संख्या में लोग ने पहुंच कर पाकिस्तान पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की और कहा की पाकिस्तान से सारे बिजनिस बंद करना चाहिए या तक की उनसे हमारी नदियों का पानी भी नहीं देना चाहिए जो हमारे बुते जी रहे है और हम पर हमला करवा रहे है ।इंजनियर के ।के अरविन्द ने कहा इस घड़ी में देश के सभी राजनीतिक दलों को आपसी मतभेद भुलाकर सरकार के साथ खड़े होना चाहिए। सरकार व नेताओं को सोच बदलने की जरूरत है। पत्थरबाजों को भटके हुए नागरिक बताने वालों को शर्म आनी चाहिए। सबसे पहले पनाह देने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। अब चेतावनी नहीं एक्शन की जरूरत है। पनाहगारों को नेस्तनाबूद कर सरकार आतंकी संगठनों को कड़ा संदेश दे। सरकार के इस कदम में हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा अपनी फौज के कदम से कदम मिलाकर साथ है
डॉ हुदा ने कहा कि पाकिस्तान इसलिए हमले कराने में कामयाब हो रहा है, क्योंकि आतंकियों को हमारे ही बीच के लोग पनाह दे रहे हैं। सबसे बड़े दुश्मन पनाहगार ही हैं। मोहम्मद कलीम के इस प्रस्ताव पर सभी स्टाफ ने सहमति व्यक्त की कि पुलवामा आतंकी हमले में घायल जवानों को आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल के सभी स्टाफ अपना खून देने को संकल्पित हैं। जिला प्रशासन की सूचना पर मात्र दस मिनट में इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा।
महा-जनाक्रोश रैली में डॉ मोहम्मद फ़ाज़िल,डॉ सयेद एहतेशाम उल हुदा,मोहम्मद कलीम,डॉ अनम खान,डॉ फर्रुख अनवर खान, डॉ अमन अग्रवाल,डॉ विजय गुप्ता,डॉ गरिमा गुप्ता ,बरेली एम्बुलेंस सर्विस से रामवीर सिंह,नरेन्दर गुज्जर, मोहम्मद याक़ूब मोहम्मद शाहिद प्रमोद कुमार,दिव्याकुमारी,तस्मिया,रीना,मीनाक्षी,अकीर्ति यादव,स्वाति फरहा गजाला शहनूर अनीता शमीम केशव अरुन अशोक कुमार,इक़बाल अंसारी,इसरार,नसीम,विवेक कुमार,रवि आदि बड़ी संख्या में लोग आदि मौजूद रहे।