Bareilly News : पड़ोसी ने युवक को छुरा से जगह जगह काटा
बरेली के थाना बारादरी के मोहल्ला निवासी भूरा पुत्र नबाब अली रात में पड़ोस में छोटा से लकड़ी का रंदा लेने गया था
भूरा बोला ठंड लग रही है लकड़ी का रंदा दे दो तापने के लिए छोटा उसके भाई चुमका ने रंदा दिया नही गाली देने लगा भूरा ने विरोध किया गाली क्यों दे रहे हो इसी बात पर छोटा उसके भाई चुमका ने पकड़ लिया अंदर ले गए छुरा से शरीर पर जगह जगह काटा पूरे शरीर पर जख्म कर दिए भूरा ने थाना बारादरी में तहरीर दी पुलिस ने भूरा का मेडिकल कराया दोनो आरोपी फरार है