Bareilly News : पी आरडी के जवानों ने ड्यूटी लगाने को लेकर दिया एसएसपी को ज्ञापन
पी आरडी के जवानों ने ड्यूटी लगाने को लेकर दिया एसएसपी को ज्ञापन बरेली महिला जवानों ने बताया निर्वाचन आयोग ने वही ड्यूटी इलेक्शन में लगाई थी
उसके बाद से हमें थानों में ड्यूटी नहीं दी गई हमें वेतन भत्ता ₹350 मिलता है अगर हमारी ड्यूटी नहीं लगाई गई तो कहां से अपना खर्चा चलाएंगे इसी मांग को लेकर बरेली एसएसपी से अपनी से अपनी शिकायत की है