Bareiĺly News – संजय नगर में त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन !
आज संजय नगर में त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन चिकित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी बरेली महानगर द्वारा किया गया ।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ विकास वर्मा ने बताया की इस शिविर में लगभग 142 मरीज आए और उनको होम्योपैथिक और एलोपैथिक दवाइयां दी गई। इस शिविर में होम्योपैथी की इम्यूनिटी बूस्टर दवा का भी वितरण किया गया और योग खान पान आदि पर सलाह दी गयी। इस अवसर पर भाजपा नेता गुलशन आनंद ,पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर कुल मोहन अरोरा,शहर विधायक माननीय डॉ अरुण कुमार एवं माननीय सांसद श्री संतोष गंगवार जी ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया कैंप में डॉ विमल भारद्वाज ,डॉक्टर विकास वर्मा ,डॉ प्रमेंद्र, डॉक्टर राजीव डॉ अनुपम डॉक्टर संजीव डॉक्टर योगेश शंखधार डॉक्टर शुभम, डॉ अवधेश आदि ने मरीजों का परीक्षण किया और रोगियों को दवाइयां भी दी कैंप में यह पाया गया कि अधिकांश मरीज पेट की समस्या, जोड़ों का दर्द, सर्दी, जुकाम, बुखार, चर्म रोग और वात रोग से पीड़ित थे। भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर स्थानीय पार्षद बबलू पटेल हिमांशु, पुष्पेंद्र, विकास, कुणाल सीमा, नेहा और मेडिसिटी स्टाफ ने अपना योगदान दिया।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !