Bareilly News : दो दिवसीय मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन
#dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #cmhelpline1076 #myogioffice #myogi #myogiadityanath
दो दिवसीय मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन
बरेली में आज से दो दिवसीय मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में जिले के 1440 जोड़ो का विवाह कराया जा रहा है जिसमे पहले दिन तीन तहसील नवाबगज, सदर, बहेडी और फरीदपुर के कुल 743 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया है।
जिसमे 284 जोड़े मुस्लिम और 1156 जोड़े हिन्दू धर्म के है, इन जोड़ो का धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया है जिसमें शुक्रवार को 743 जोड़ो की शादी कराई गई हिन्दू में 609 जोड़े है और मुस्लिम में 134 जोड़े है।
इस अवसर पर दाम्पत्य जीवन में बंधे वर-वधू को उपहार स्वरूप जीवन यापन के लिए दैनिक सामान दिया गया इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने वर वधू को आशीर्वाद दिया और सुखमय दाम्पत्य की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने बताया जिले में दो दिवसीय मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 1440 विवाह संपन्न हो रहे हैं, नव दाम्पत्य को जीवन यापन के लिए उपहार स्वरूप सामान प्रदान किया गया है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल