Bareilly News : इज्जतनगर के बच्चों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
बरेली। मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर रेखा यादव के दिशा-निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर के तत्वावधान में मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर के संयोजन से नरवो द्वारा संचालित गीतांजली जूनियर हाई स्कूल, रोड संख्या 4, इज्जतनगर के बच्चों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन 20 एवं 21 अगस्त, 2024 को किया गया।
दो दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर में डेंटल के 94, विटामिन ए डेफिसेन्सी के 5, विटामिन डी डेफिसेन्सी के 7, सर्दी एवं बुखार के 2, एनीमिया के 16, चैस्ट का 1, यू.आर.टी.आई. के 2 एवं मायोपिया से 2 बच्चे ग्रसित पाए गए। इस शिविर में 250 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बच्चों के स्वास्थ्य जाँच के दौरान सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी (पीडियाट्रिक) डा. यूसरा हसन ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सलाह दी कि वे अपने बच्चों के हाइजीन का विशेष ख्याल रखें। उन्हें पौष्टिक भोजन दें तथा फास्ट फूड से दूर रखें।
उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य पर सभी अभिभावकों का कत्र्तव्य है कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर पैनी दृष्टि रखें। स्वास्थ्य की गिरावट की स्थिति में तत्काल योग्य चिकित्सक से परामर्श लेकी अपने बच्चों का सलाह अनुसार उपचार करायें।
शिविर के दौरान नरर्वो, इज्जतनगर की पदाधिकारी अंशुमा चैहान, स्वास्थ्य प्रभारी एवं डा. ईला सक्सेना, स्कूल प्रभारी उपस्थित थीं। कांट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर (डेंटल) डा. अदिति सिंह, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक कल्पना पाठक एवं पैरा मेडीकल स्टाॅफ ने शिविर को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़