Bareilly news : डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत कई को सस्पेंड करने के दिये आदेश – डिप्टी सीएम
भूखा बैठा मरीज नही किया भर्ती उपमुख्यमंत्री ने सीएमएस मेघ सिंह से नाराजगी व्यक्त की
बरेली डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बरेली दौरे पर स्वास्थ्य महकमे के गैर जिम्मेदारों पर गिरी गाज। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत अन्य गैर जिम्मेदारों को मौके पर सस्पेंड करने के दिए आदेश। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एक्स-रे रूम के बाहर बैठे सोहन लाल का हाल जाना सोहनलाल ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से चिकित्सालय के चिकित्सक की शिकायत करते हुए बताया 5 दिन से बाहर बैठा हुआ हूं किसी भी तरह का कोई भी उपचार नहीं मिला है और भूखा बैठा हूं इस पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सीएमएस मेघ सिंह से नाराजगी व्यक्त करते हुए । सोहनलाल के उपचार के लिए निर्देशित किया । और स्वयं सोहनलाल को स्टेचर पर बिठाया और अपने कार्यकर्ता से सोहनलाल के लिए भोजन मंगवाया उसके उपरांत बृजेश पाठक चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और उपचार करा रहे लोगों का हाल जाना । उसके बाद पुरानी पुलिस लाइन के अस्पताल पहुचे । स्वास्थ्य महकमे के गैर जिम्मेदारों पर गिरी गाज। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत अन्य गैर जिम्मेदारों को मौके पर सस्पेंड करने के दिए आदेश। औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में भारी अनियमितताएं मिलने के बाद पुरानी पुलिस लाइन के नगरीय स्वास्थ्य केंद्र तथा पुलिस चिकित्सालय के निरीक्षण में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को खुद ही बीमार मिला स्वास्थ्य महकमा। दोनों अस्पतालों पर लटके मिले ताले। डॉक्टर, फार्मासिस्ट से लेकर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी भी मिले नदारद। सीएमओ व एडिशनल सीएमओ की मौके पर जमकर फटकार लगाई यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने। संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को सस्पेंड करने के डीजी हेल्थ को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फोन पर दिए निर्देश। बरेली का स्वास्थ्य महकमा बृजेश पाठक के तेवरों से हिला। लखनऊ से और भी बड़ी कार्रवाई के । निरीक्षण के दौरान महापौर उमेश गौतम , बंटी ठाकुर , अंकित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।