Bareilly news : सड़क पर बकरी बांधने का किया विरोध तलवार लाठी-डंडों से किया हमला बाप बेटे घायल
बरेली थाना मीरगंज के गांव नगरिया कल्याणपुर निवासी पप्पू मौर्य पुत्र कंधईलाल मौर्य ने बताया गांव में सोहनलाल और बाबूराम सड़क पर बकरी बांधते हैं पप्पू मौर्य ने इसका विरोध किया
रास्ते में आते समय बकरियों से टकराते हैं कभी इसके लोहे के लगे खूंटे से टकरा जाते हैं जिसको लेकर पप्पू मौर्य ने थाना मीरगंज में कई बार शिकायत की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करी कल दोपहर में पप्पू मौर्य मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे बकरी से टकरा गए इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई उसके बाद पप्पू मौर्य पर सोहनलाल बाबूराम यादराम मदनलाल तोलाराम राजेश रवि ने तलवार लाठी डंडो से हमला कर दिया । पप्पू मौर्य को बचाने पहुंचे उनके पिता कंधईलाल पर भी हमला कर दिया जिसमें पप्पू मौर्य उनके पिता कंधईलाल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को मीरगंज के सीएससी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया दोनों का इलाज बरेली जिला अस्पताल में चल रहा है