Bareilly news : टार्च की लाईट मुंह पर डालने का किया विरोध महिला के घर मे घुस कर की मारपीट
बरेली के थाना क्षेत्र के मसीत गांव की रहने वाली महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि गांव के रहने वाले दबंगों ने बेवजह उसके साथ और उसके बेटे के साथ मारपीट की इसकी सूचना उसने जब थाना भोजीपुरा जा कर दी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
पीड़िता गंगादेवी बीती 1 जुलाई को शाम लगभग 8:00 बजे मैं अपने छोटे नाती को खिला रही थी, जो रो रहा था तभी मेरे पड़ोस का लालता प्रसाद पुत्र गोविंद राम गंदी नियत से मुंह पर टॉर्च डाल रहा था जब उसने विरोध किया तो लालता प्रसाद व भगवानदास पुत्र गोविंदराम व लालता प्रसाद के लड़के नन्हे व रमेश और प्रमेंद्र ने मेरे घर में घुसकर मेरे बेटे एबरन व मुझे लात घूंसो , डंडों से मारा पीटा और गंदी – गंदी गालियां दीं । इस मारपीट के बीच लालता प्रसाद ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए । उसके पड़ोस के रहने वाले सूरज पुत्र गनेश बचाने आए तो उन्हें भी इन दबंगों ने मारा पीटा । गंगा देवी ने इसकी शिकायत डायल 112 पर की थी और थाने पहुंच कर भी तहरीर दी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई । थाने जाने पर पुलिस ने मुझे फटकार कर भगा दिया । दबंगों की ओर से दी गई फर्जी तहरीर पर पुलिस उस उसके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दे रही है। जबकि उसको ही घर में घुसकर मारा पीटा गया है । गंगा देवी ने इस बाबत दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की एसएसपी से गुहार लगाई है।