Bareilly news : ऑनलाइन युवक से हुई ठगी
बरेली। थाना इज़्ज़तनगर के फरीदा पुर निवासी इमरान खान ने एसएसपी से शिकायत की है की धोखाधड़ी की गई है
उसके बैंक के खाते से ₹25000 की रकम निकाली गई है उसने बताया कि उसका बचत खाता डेलापीर स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में था और गूगल से इतनी खाते से लेन-देन करता था 18 जनवरी को दिन में एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया बोला कि बजाज फाइनेंस से बोल रहा हूं आपके भाई का पेमेंट बचा हुआ है जमा करेंगे या नहीं तो मेरे भाई से बात कराई उसने का भी इंतजाम नहीं हुआ है वो व्यक्ति बोला ऐसा करो किसी पर उसके 25000 पर आ रहे हैं तुम अपने खाते में ले लो फिर अपने बाजार खाते में जमा करा देना जब आपके पैसे आ जाए तो 1 सप्ताह के बाद मुझे वापस कर देना उस व्यक्ति की बात पर भरोसा कर लिया और गूगल पर ₹25000 खाते मे दिख रहे थे उसे कहने पर एक मैसेज और आया उसको टच करते ही 25000 रुपये कट गए जब बैंक फोन किया तो फोन बंद था ₹10000 के दो मैसेज आए उसके खाते से ₹25000 कट गए उसके साथ हुई है इस रेसिपी से अपने साथ ही धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !