Bareilly news : दावत खाकर लौटते समय ट्रक ने मारी टक्कर एक की मौत दो घायल
बरेली थाना शेरगढ क्षेत्र के गांव बदधन से अपनी साली के घर से दावत खाकर आते समय चौपला चौराहे के पास ट्रक ने टक्कर मार दी
जिससे एक की मौत 2 घायल हो गए ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है थाना सुभाष नगर के गांव करेली निवासी 29 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र टेकचंद अपनी साली लक्ष्मी के घर थाना शेरगढ क्षेत्र के गांव बदधन अपनी साली लक्ष्मी के घर गया था । साथ मे पत्नी राजकुमारी और लड़का रमन साथ गए थे लक्ष्मी की लड़की का जन्म हुआ था उसका नामकरण था दावत खाकर बापस शाम को मोटर साइकिल से तीनों लोग आ रहे थे चौपला चौराह के पास ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल गए घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुचाया डॉक्टर ने प्रेमपाल को म्रत घोषित कर दिया प्रेमपाल की पत्नी राजकुमारी लड़का रमन घायल हो गए पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । प्रेमपाल मजदूरी करता था पुलिस ने प्रेमपाल के शव का पंचनामा भरके शव पोस्टमार्टम को भेजा
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !