बरेली के थाना भोजीपुरा के गांव मनेहरा निवासी 25 बर्षीय मनोज पुत्र वीरेन्द्र साथ मे फुफेरा भाई भूपेंद्र रुद्रपुर निवासी दोनो भोजीपुरा बाजार आये थे बहा बापस घर जा रहे अभयपुर गांव के पास ट्रक की चैसिस जा रही थी उसमे घुस गए मनोज मोटरसाइकिल चला रहा था मनोज को घटना स्थल पर मौत हो गई घायल भूपेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया मनोज की शादी को 5 साल हो गए मनोज पत्नी कन्या और बेटी कुमकुम को छोड़ गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा