Bareilly News : अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा एक घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- डेलापीर से शाहमत जा रहे ऑटो संजय नगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ऑटो चालक सहित तीन लोग थे
जिसमें एक के चोट आई है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बरेली थाना बारादरी के मोहल्ला गंगापुर निवासी कन्हई लाल पुत्र धनीलाल रिक्शा चलाकर गुजारा करता है रात में ट्रक वालों को रास्ता दिखा कर या उनकी मंजिल तक पहुंचाने में 50 से ₹100 तक मजदूरी करता है रात को ट्रक को शाहमत गंज से डेलापीर पहुंचा कर वापस ऑटो से वापस आ रहा था तेज रफ्तार से चला रहा था ऑटो अनियंत्रित होकर संजय नगर के पास पलट गया जिसमें ड्राइवर सहित तीन लोग थे ऑटो पलटने से कन्हई के चोट आ गई घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है