Bareilly News : एक शाम शहीदों के नाम
बरेली। 29 जनवरी को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन ज्योति संगीत कला केंद्र के द्वारा रामपुर गार्डन में किया गया।। जिसमें बरेली शहर के सभी सम्मानित कलाकारों ने भाग लिया।।
मुख्य अतिथि श्री अनुपम शौर्य रेलवे मजिस्ट्रेट,डा. चौधरी सी.एम.ओ.रेलवे,व शिखा नायर,कैण्ट वोर्ड उपाध्यक्ष रहे।। कलाकार वेलफेयर सोसायटी रजि बरेली के संस्थापक अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने मंदिर चाहे मस्जिद चाहे गिरजा घर हो या गुरूद्वारा,परम पिता तो एक है हमारा तुम्हारा।।गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।। मधु वर्मा ने देश भक्ति गीत सुनाया,संचालन अनिल नायक ने किया ,इस अवसर पर सिरोंज खांन,ओमपाल, महफूज मलिक,,जौनी,बव्वू, अंकुर सक्सेना, मुशाहिद, योगेश,पवन,रिन्की,, सुरेश,हर्ष आदि कलाकार उपस्थित रहे।। ज्योति संगीत कला संगम के डायरेक्टर ज्योति लाल ने सभी सम्मानित अतिथियों और कलाकारों का आभार व्यक्त किया।।