Bareilly News : बरेली में मॉब लीनचिंग में एक की मौत

उत्तर प्रदेश में इन दिनों मॉब लीनचिंग की घटनाओ की बाढ़ सी आई हुई है। ताजा मामला बरेली के भोजीपुरा का है जहां रंगेहाथों पकड़े गए भैस चोर को भीड़ ने लाठी डंडो से पीट पीट कर मार डाला।

वीओ1- अस्पताल में भर्ती ये भैस चोर मुजम्मिल की उस वक्त की तस्वीरें है जब वो अस्पताल में मरणासन की हालत में भर्ती था। दरअसल भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पैगा निवासी भूपराम ने अपनी भैंस सुबह आठ बजे जंगल मे कब्रिस्तान के पास खूंटा गाढ़ कर चरने के लिए बांध दी थी। जब वह दस बजे पानी पिलाने पहुंचा तो मौके पर भैंस नहीं थी। भैंस के ताजा पैरों के निशान को देख भूपराम व उसके परिवार के लोग पीछे पीछे गये। तभी नवाबगंज के गांव मुझैना के ईंट भट्ठा के पास तीन चोर भैंस को लेकर जा रहे थे।दो चोर भाग गये भूपराम ने अपने परिजनों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी मुजम्मिल भोजीपुरा के ही गांव रुपपुर का रहने वाला था। आक्रोश मे ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी थी। गंभीर हालत मे ग्रामीणों ने भोजीपुरा सीएचसी पर भर्ती कराया था। हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया था। जब जिला अस्पताल मे हालत गंभीर हुई तो वहां से 16 अगस्त को एसआरएमएस के लिए रेफर कर दिया गया। यहां तत्कालीन एसएसपी के आदेश पर भोजीपुरा पुलिस अपने खर्चे पर उपचार करवा रही थी। तभी से वह कोमा में था। बीती रात मुजम्मिल की मौत हो गई। मृतक के भाई निजाकत अली की तहरीर पर पुलिस ने भैंस मालिक सहित चार के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर करवाया था । पुलिस ने आज गैर इरादतन हत्या व धारा 308 और बढ़ा दी। नामजद आरोपी भूपराम,कमलेश कुमार, जमुनाप्रसाद व धर्मपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बाइट- डॉ संसार सिंह, एसपी ग्रामीण

वीओ2- वही इस मामले में एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह का कहना है कि कानून हाथ मे लेने का अधिकार किसी को नहीं है।हमने भैंस मालिक की ओर से चोरी का मुकदमा दर्ज किया था और भैंस चोरी मे नामजद मुजम्मिल के भाई की ओर से मारपीट के आरोपी भैंस मालिक और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुजम्मिल की मौत के वाद गैर इरादतन हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

बाइट- डॉ संसार सिंह, एसपी ग्रामीण