Bareilly news : साइबर क्राइम अपराधों के विरूद्ध एक दिवसीय प्रशिक्षण जारूकता कार्यक्रम का आयोजन

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली ———————— बाल संरक्षण योजना एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन सभागार में साइबर क्राइम अपराधों के विरूद्ध एक दिवसीय प्रशिक्षण जारूकता कार्यक्रम का आयोजन ————————

बरेली 22 फरवरी 2021। बाल संरक्षण योजना एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन सभागार में साइबर क्राइम अपराधों के विरूद्ध एक दिवसीय प्रशिक्षण जारूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य वक्ता श्री अनुज अग्रवाल सेटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एण्ड साइबर लॉ नई दिल्ली की गरिमामय उपस्थिति में किया गया जिसमें श्री विष्णुदेव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक;अपराध श्रीमती नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली डॉ अमरकान्त जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली डॉ डी0एन0शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति बरेली एवं जनपद के इण्टर कालेज के अध्यापकों श्री सौरभ सिंह चौहान एवं सुश्री संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी श्री संतोष कुमार गौतम विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई बरेली स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री विष्णुदेव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेलीए श्री सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक;अपराध श्रीमती नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेलीए डॉ अमरकान्त जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली डॉ डी0एन0शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति बरेली द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। श्री सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा बताया गया कि साइबर अपराध से सम्बन्धित आर्थिक साइबर क्राइम के प्रकरण जनपद में अधिक आते हैं जिसमें से 18 प्रतिशत आर्थिक साइबर क्राइम के प्रकरणों का निस्तारण हुआ है। जिसका मुख्य कारण यह है कि जिस व्यक्ति के साथ आर्थिक साइबर क्राइम हुआ है। वह प्रकरण को विलम्ब से पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करते हैं जिसके कारण धनराशि वापस दिलाने में कठिनाई होती है। इसलिये हम सभी को आर्थिक साइबर क्राइम की घटना घटित होते ही तत्काल पुलिस को अवगत कराना चाहिए। श्री अनुज अग्रवाल सेटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एण्ड साइबर लॉ नई दिल्ली द्वारा प्रतिभागियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि मुख्यतः आर्थिक एवं सामाजिक साइबर क्राइम अधिक होता है। हम सभी को अपने ए0टी0एम0डेबिट कार्डध्क्रेडिट कार्ड का पिन हमेशा छिपा के डालना चाहिए और समय.समय पर अपने पिन को चेंज करते रहना चाहिए साथ ही किसी अन्जान व्यक्ति को ए0टी0एम0डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नहीं देना चाहिए। जिससे व्यक्ति कार्ड लेकर क्लोन बनाकर आर्थिक साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं। सुरक्षित वेबसाइट ही इस्तेमाल होनी चाहिए उदहारण के रूप में के बाद उस कम्पनी का नाम होना आवश्यक है गूगल पर सर्फिंग करते समय हमें पहली बार हमेशा गलत पासवर्ड डालना चाहिए सोशल मीडिया जैसे.फेसबुक इन्टाग्राम पर किसी अंजान व्यक्ति की रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करनी चाहिए। सोशल मीडिया वेबसाइट पर हैकरों द्वारा फोटो ट्रोल की जाती हैं जिससे बच्चे साइबर बुलिंग का शिकार हो रहे हैं जिससे वह डिप्रेशन में आ जाते हैं। बच्चों को समय.समय पर शिक्षकअभिभावकों द्वारा साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जागरूक परामर्श देते रहना चाहिए। साइबर अपराध के सम्बन्ध में रिवेन्ज पोर्न के प्रकरण देखने को मिलते हैं जिसमें लड़के लड़कियां प्रेम प्रसंग करते हुए लड़के लड़कियों से उनकी अश्लील तस्वीरें मांग कर उनको ब्लैकमेल करते हैं इसलिये लड़कियों को ऐसे प्रकरणों में झिझकना नहीं चाहिए प्रकरण की तत्काल सूचना पुलिस को देनी चाहिए। चाइल्ड पोर्नोग्राफी एक गैर जमानती अपराध है जिसमें पॉक्सोध्आई0टी0अधिनियम की धारा.6 के तहत दण्ड का प्रविधान है। ए0टी0एम0डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एवं बैंक खाते से पैसे चोरी होने पर पीड़ित को आर0बी0आई0 गाइडलाइन के अनुसार तीन दिन के अन्दर उसकी शिकायत नजदीकी थाना में करनी चाहिए।

 

ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !