Bareilly news : श्रमिक शिक्षा बोर्ड,बरेली द्वारा मनरेगा सेल के अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण
बरेली श्रमिक शिक्षा बोर्ड,बरेली द्वारा विकास भवन के मनरेगा सेल के अधिकारियों एवम कर्मचारियों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आजोयन वहां पर मौजूद सभी लोगो को उनके काम के प्रति जागरूक किया
और सभी को समाज दत्तपोंपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक एवम विकास बोर्ड श्रम एवम रोजगार मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशयल बरेली के शिक्षा अधिकारी एवम प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक पंकज शर्मा द्वारा आज दिनक 19मई 2022 को मनरेगा सेल के अधिकारियों एवम कर्मचारियों को कुशलता पूर्वक कार्य कराने के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री गंगाराम उपायुक्त (श्रम रोज़गार) जिला कार्यक्रम सामान्यक ( मनरेगा) उत्तर प्रदेश शासन द्वार किया गया,उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में अधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा एवम नेतृत्व कला विकसित करते हुए टीम में काम कराने की प्रेणना दी।