Bareilly News : एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन

रोजगार मेले मे 317 अभ्यर्थियों का किया गया चयन

बरेली, 24 जुलाई। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बरेली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन नवाबगंज विधानसभा के अन्तर्गत राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी पीलीभीत रोड में आज प्रातः 10ः00 बजे से किया गया। उक्त वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल 43 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रोजगार मेले में बी0एल0 एग्रो बरेली, जस्ट डायल, आई0सी0आई0सी0आई, हाईटेक, रेडीसन, सिद्धी इन्फोटेक, पेय टीएम, टीमलीज, जेड एफ राने, सेटिन, नेटवर्क, पेथकान्ड, विप्रो, अशोक लीलेण्ड, हाई रोज, टेक महिन्द्रा, श्री गंगा चरण आर्यवर्धन हॉस्पिटल बरेली, श्री राममूर्ति स्मारक हॉस्पिटल बरेली, विजन आउटसोर्सिंग प्रा0लि0 नोएडा आदि प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली मंडल के सहायक निदेशक त्रिभुवन सिंह व राजश्री संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल सचिव राकेश कुमार अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डॉ0 मोनिका अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक रोहन बंसल, ट्रस्टी अजय अग्रवाल, नेहा अग्रवाल के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण द्वारा किया गया।

वृहद रोजगार मेले में कुल 43 कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 1168 अभ्यर्थियों द्वारा सेवायोजन संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया जिसमें से 317 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली मंडल के सहायक निदेशक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रोजगार मेलों का आयोजन कराकर क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा करना है तथा सरकार की प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की मंशा का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन लक्ष्य प्राप्ति में बेहद सहायक है।

साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रतिमाह रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए सेवायोजन साथ ही कार्यालय द्वारा निरंतर अनिवार्य रूप से सेवायोजन संगम पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है साथ ही उनके द्वारा उपस्थित बेरोजगार अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

रोजगार मेले में सेवायोजन कार्यालय से कार्यक्रम को सफल आयोजन हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वीरेन्द्र कुमार, अनूप दुबे, प्रधान सहायक आशीष कुमार मिश्रा, रामऔतार, अनिल कुमार पाठक, वरिष्ठ सहायक एवं राजश्री संस्थान के डॉ० पंकज शर्मा रजिस्ट्रार प्लेसमेंट हेड अंकुर भटनागर, दीपाली सिंह का विशेष सहयोग रहा।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: