Bareilly News : लोटस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, फरीदपुर में 28 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

बरेली, 27 फरवरी। सहायक निदेशक (सेवायोजन) बरेली मण्डल श्री त्रिभुवन सिंह ने बताया कि जनपद की विधानसभा वार रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसके क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन बरेली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन लोटस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट फरीदपुर, बरेली में दिनांक 28 फरवरी, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगारों तथा कंपनियों को उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में जनपद के बेरोजगार युवक सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in एवं एन0सी0एस0 पोर्टल https://www.ncs.gov.in पर पंजीकृत कर रोजगार मेला आई0डी0 7304 पर आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं तथा जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया गया है उनके लिए मेले में हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है वे वहाँ से ऑफलाइन फार्म प्राप्त कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है।

सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने जनपद के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपील की है कि उक्त रोजगार मेले को सफल बनाने तथा अवसर का लाभ उठाने के उद्देश्य से 28 फरवरी, 2023 को लोटस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, फरीदपुर बरेली में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष संख्या 0581-3510061 एवं 7009514125 पर किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते है।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: