Bareilly News : विकास खण्ड शेरगढ़ में एक दिवसीय रोजगार मेले का किया गया आयोजन
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
बरेली 27 जनवरी। जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन ने बताया कि विकास खण्ड परिसर शेरगढ़ में आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
मेले में मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन वीरेन्द्र गंगवार एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत शेरगढ़ के चेयरमैन बुद्धशेन मौर्य ने चयनित अभ्यार्थियां को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और जिन अभ्यार्थियों का चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश न होते हुए अन्य तिथियों (29, 30, 31 जनवरी 2024 में क्रमशः आलमपुर जाफराबाद, नवाबगंज एवं भोजीपुरा) में आयोजित हो रहे मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 बहेड़ी ए0सी0 कटियार ने मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य विश्वबैंक महिला टीकम् शरण ने विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोजगार मेला में कुल 08 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया तथा मेले में कुल 394 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया और विभिन्न कम्पनियों द्वारा 147 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले के सफल आयोजन हेतु प्रधानाचार्य विश्वबैंक महिला टीकम् शरण ने समस्त आई0टी0आई0, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजना स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़