Bareilly News : 9 मोटर साइकिल सहित एक गिरफ्तार
थाना हाफिजगंज पुलिस ने वाहन चोरो के गिरोह का किया पर्दाफाश
बरेली। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में वाहन चोरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत थानां हाफिजगंज पुलिस ने राज़घाट तिराहे पर चेकिंग के दौरान राम औतार पुत्र राम स्वरूप निवासी रमपतिया की चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा ,उसकी निशान देहि पर 8 मोटर साइकलें बरामद की है पूछताछ के दौरान राम अवतार ने बताया की वो अपने एक साथीहरेंद्र और पिंटू निवासी हापुड़ के साथ ये काम करता है
पुलिस को हरेंद्र और पिंटू उर्फ नरेंद्र की तलाश है पुलिस टीम में दरोगा विपेंद्र सिंह, आदित्य कुमार, वीरेंद्र सिंह, सनी, हेड कॉन्स्टेबल मो अहंमद, सचिन कुमार, यतेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।