Bareilly News : राजनीती के बल पर दबंग काट रहे हैं फ़सल शासन प्रशासन मौन
बरेली ( अमरजीत सिंह )- सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व ० मुन्ना लाल पाण्डेय नि ० ग्राम खतोला हुलास कुँवर , थाना भोजीपुरा जिला बरेली का है ।
प्रार्थी को • आराजी स्थित ग्राम खतोला हुलास कुँवर में गाटा स०-283,284 है जिस कुछ दबंग लोगों द्वारा अवैध रूप से हेराफेरी करके फर्जी कूटनीतिपूर्वक दस्तावेज तैयार करके ग्राम के विपक्षीगण अख्तरी बेगम पत्नी चारे खाँ , शायरा बेगम व सलमा बेगम आदि ने बैनामा कराया था जिसके विरूद्ध फौजदारी एवं दीवानी के मुकदमे न्यायालय में तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी विचाराधीन हैं । प्रार्थी अपनी कृषि आराजी पर काबिज व दाखिल चला आ रहा है ।