Bareilly news : सनातन धर्म मंदिर से तुलसी जयंती के अवसर पर महिलाओं द्वारा निकली भव्य कलश यात्रा
सनातन धर्म मंदिर से तुलसी जयंती के अवसर पर महिलाओं द्वारा , निकली भव्य कलश यात्रा ,के साथ रामकथा आरंभ।
बरेली : राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली। ले लो कोई राम का प्याला शोर मचाऊं गली गली.
बरेली : श्री रामायण मंदिर माधव बाड़ी में तुलसी जयंती के अवसर पर कथा का आयोजन किया जा रहा है यह कथा रोजाना 6:30 बजे से रात को 9:30 बजे तक चलेगी 9 दिन की कथा होगी । इसी उपलक्ष में सनातन धर्म मंदिर से आज एक कलश यात्रा महिलाओं द्वारा निकाली।
परम पूज्यनीया दीदी हेमलता शास्त्री जी के पावन सान्निध्य में श्री रामायण मंदिर माधवबाड़ी बरेली में सुसम्पन्न होने वाली नो दिवसीय मंगलदायिनी श्रीराम कथा के शुभारम्भ हेतु पावन कलशयात्रा ,निमित्त श्री सनातन धर्म मंदिर दरबार में सुसज्जित मंगल कलश रखे गए ,महिलाओं ने बढ़ चढ़कर कलश यात्रा में हिस्सा लिया कलश यात्रा सनातन धर्म मंदिर से चलकर दरगाह मंदिर से चलकर मॉडल टाउन, गुरुद्वारा से होकर हरि मंदिर पर पहुंचकर हरि मंदिर कमेटी ने कलश यात्रा का स्वागत किया, कलश यात्रा में भगवान राधे कृष्ण के भजन महिला गा रही थी । इसके साथ ही भजन गायक जगदीश भाटिया कलश यात्रा में राधे कृष्ण राजा राम केे भजन गा रहे थे । शाम को रामायण मंदिर में कलश यात्रा 7:00 बजे पहुंची मंदिर कमेटी ने कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया , वह सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कलश यात्रा में सहयोग श्रीमती अनीता गोस्वामी, श्रीमती मोनिका अरोड़ा ,श्रीमती गीतांजलि अरोड़ा ,श्रीमती बरखा अरोड़ा ,श्रीमती ज्योति अरोड़ा ,श्रीमती विम्मी अरोड़ा आदि रहे।