Bareilly News : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नरमू के मण्डल कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम।
#allrightsmagazine #republic_day #narmu_office_flag_hosting #republicdaycelebration
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नरमू के मण्डल कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम।
आज दिनाँक 26.01.2023 को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एन ई रेलवे मज़दूर यूनियन के मंडल कार्यालय इज़्ज़तनगर पर प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी एवं मंडल मंत्री कामरान अहमद द्वारा किया गया।तत्पश्चात राष्ट्रीय गान गाकर सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाकर शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर नरमू के केन्द्रीय अध्य्क्ष बसन्त चतुर्वेदी ने सैकड़ो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि 10 से 20 फरबरी तक सभी रेल कर्मचारियों को भारत के राष्ट्पति को नयी पेंशन स्कीम को समाप्त करने के लिए ऑनलाइन अपील करनी है और यह न केबल रेलवे कर्मचारियों अपितु उनके सभी परिवारीजन द्वारा किया जायेगा।
भारत के संविधान के अनुसार जहाँ एक ओर रेल कर्मचारियों ने अपने संबिधान की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए इस देश को प्रगति के पथ पर अग्रसारित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।वहीं दूसरी ओर देश पर आये प्रत्येक संकट कि स्थिति में रेल कर्मचारियों ने अपने प्राणों की परवाह किये वगैर देश कि जनता की सेवा की है और कोरोना काल इसका जीवनंत उद्धारण है लेकिन आज रेल कर्मी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है।
जहाँ एक ओर धीरे-धीरे रेलवे को निजी हांथों में सौपा जा रहा है वहीं दूसरी ओर 01 जनवरी 2004 के बाद के रेलवे कर्मचारी को नयी पेंशन स्कीम में शामिल कर बुढ़ापे की लाठी को छीनने का प्रयास किया गया।जिसे अब रेल कर्मचारी वर्दाश्त नहीं करेगा और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बड़ा आंदोलन जिसमे हड़ताल भी संभावित है।जिसको करने का एआईआरएफ मन बना चुकी है।
मंडल मंत्री कामरान अहमद ने उपस्थित सभी कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और साथ ही उन्होंने भारत सरकार से नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने की भी अपील की।कार्यक्रम में कारखाना के मंडल मंत्री रामकिशोर,मंडल अध्यक्ष परवेज़ अहमद, सयुंक्त मंडल मंत्री रईस अहमद,रोहित सिंह, जगवीर सिंह यादव,हरीश भारती,महीप कश्यप,आराम सिंह,आर के पांडेय,एस एस चौहान,पी के दुवे,ताज उद्दीन,विपरेन्द्र ठाकुर,जयप्रकाश,शीतल,पिंकी सिंह, मो.यूनुस,इंदर सक्सेना,जितेंद्र कुमार,पी सी कपूर,धर्मपाल ,ओमकार राजपूत, भुपेन्द्र शर्मा,नुतन प्रकाश,कुलदीप आर्या एवं नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन