Bareilly news : नवरात्रि के पहले दिन आदिशक्ति के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली किला क्षेत्र के नौ देवी मंदिर साहूकारा पर सुबह 3:00 बजे से उमड़ी भक्तों की भीड़ मां शैलपुत्री की आराधना के साथ आज से चैत्र नवरात्रि कि शुरुआत हो गई है.
नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नवरूपों की भक्त पूजा करते हैं. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में मां भगवती के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. नाथ नगरी बरेली में नवरात्र के पहले दिन साहूकार मंदिर पर भक्त मां शैलपुत्री के दर्शन करने के लिए भी पहुंच रहे हैं..