Bareilly news : निर्जला एकादशी पर वृहद स्तर पर किया सृजन वैलफेयर ने शर्बत और पानी का वितरण।
बरेली। सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने निर्जला एकादशी पर वृहद स्तर कर्मचारी नगर चौराहे पर शर्बत और पानी का वितरण किया। अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही कार्यक्रम का आरंभ हो गया ।
जो 3 बजे तक चला। जैसे जैसे गर्मी बढ़ती गई लोग भी बढते गये। निर्जला एकादशी पर दान का बहुत महत्व है।इस दिन सफेद चीजों का दान बहुत ही शुभ माना जाता है। संस्था द्वारा कई दिनों से भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल जल और शर्बत बांटा जा रहा था। परंतु निर्जला एकादशी को देखते हुए आज संस्था ने बड़े स्तर पर शर्बत वितरण का आयोजन किया है। सचिव एकता सक्सेना ने जानकारी दी कि संस्था हर साल ही शर्बत वितरण का आयोजन करती है।जिसका बहुत महत्व है।इस अवसर पर दीक्षा सक्सेना, एकता सक्सेना, निर्मला राव, ममता चौहान, राहुल सिंह,अमित गौड़, हरीश गंगवार, दीपक शर्मा,रविंद्र शर्मा, राजीव सक्सेना ,राजा राव आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।