Bareilly news : सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर नगर पालिका परिषद आंवला में एक कार्यक्रम का आयोजन
आंवला- प्रदेश सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर नगर पालिका परिषद आंवला के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह ने सरकार के 4 साल के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि जो काम पिछली सरकारें नहीं कर सकी वह काम योगी सरकार ने किया है।हमारी सरकार ने अपराधियों व भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाये तथा दंगाइयों की संपत्ति की नीलामी करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है।आज योगी के नाम से अपराधी थरथर कांपते हैं ।वही चेयरमैन संजीव सक्सेना ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि हमारी नगर पालिका द्वारा भी अनेकों विकास की योजनाओं को संचालित किया गया है।गरीब कन्याओं के विवाह ,आश्रय आवास ,प्रत्येक घर में शौचालय जैसे कार्य किए हैं ।इस दौरान जिला अध्यक्ष वीर सिंह पाल, जिला कोषाध्यक्षअनिल गेरा ,उषा सतीजा ,मनोज मौर्य ,वेद प्रकाश यादव ,युवा नेता यशवंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रामनिवास मौर्य ने किया।
आंवला से राग़िब खान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !