Bareilly News : आपत्ति जनक फ़ोटो फेसबुक पर किया पोस्ट एसएसपी ऑफिस में की शिकायत
बरेली के थाना किला के मोहल्ला गढ़ी के क्षेत्र निवासियों ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है कि सुमित कश्यप ने फेसबुक पर आपत्ति जनक फ़ोटो व टिपणी पोस्ट की है जिससे धार्मिक भबनाओ पर ठेस पहुची है
फ़ोटो में काबा शरीफ के ऊपर हनुमान जी का चित्र बना दिया है मोहल्ले के सैय्यद बाबर की फेसबुक आईडीपर दिनॉक 09 . जनवरी 2019 को मोहल्ले के ही तौकीर , मुजाहिद , रईस , सरताज , शनी आदि ने देखी । तथा मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फी भावना व्याप्त है ।सुमित कश्यप की फेसबुक आईडी पर आपत्ति जनक पोस्ट डालने की आरोप में कानूनी कार्यवाही की मांग की । ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और आइन्दा कोई भी ऐसी हरकत न करें ।शिकायत करने बालो में मोहम्मद सय्यद बाबर , तौकीर , सरताज , रहीम , शमी मोजुद रहे.