Bareilly News- कैन्ट बोर्ड बरेली नामित सदस्य डॉ वैभव जयसवाल का शपथ समारोह
बरेली कैन्ट बोर्ड बरेली सभागार में ब्रेगेडियर आदर्श के भूटेल मुख्य अधिशासी अधिकारी विवेक सिंह द्वारा नामित सदस्य डॉ वैभव जयसवाल को शपथ दिलाई गई डॉ वैभव जयसवाल ने शपथ के बाद कहा कैंट की जनता के लिए मेरे धर के दरवाजे दिन हो या रात कैंट क्षेत्र की जनता के कार्यो के लिए हमेशा खुले है
बोर्ड की आगामी होने वाली बैठक में कैंट के मुद्दों को बैठक मे रखूंगा शपथ समारोह मे भाजपा प्रदेश सहकोषाध्यष सजीव अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष अग्रवाल निवर्तमान महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया निवर्तमान महामंत्री यतिन भाटिया पूर्व डिप्टी चैयरमेन शशिकांत जयसवाल महानगर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ललित मोहन मल्होत्रा मौजूद रहे
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !