Bareilly News : इनवर्टिस विश्वविद्यालय में अब बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने किया सुसाइड
#commissionerba1 #adgzonebareilly #dgpup #igrangebareilly #dmbareilly #cdobareilly #ssp_bareilly #myogioffice #myogi #myogiadityanath #cmhelpline1076 #diobareilly #bjp4bareilly #bjp4up #bjp4india #amitshah #pmmodi #bareillykikhabar
इनवर्टिस विश्वविद्यालय में अब बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने किया सुसाइड
पांच दिन पहले बीसीए फोर्थ ईयर के छात्र ने किया था फांसी लगाकर सुसाइड
लगातार दो सुसाइड होने से विश्श्वविद्यालय पर उठे सवाल
बरेली। पांच दिन पहले इनवर्टिस विश्वविद्यालय में बीसीए फोर्थ ईयर के छात्र ने सुसाइड कर लिया था। वह मामला अभी ठंडा नहीं हो पाया अब बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने कमरे में फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया।
सुबह जब उसके साथी छात्राओं ने उसे फंदे पर लटका देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अचाकन दो स्टूडेंस की मौत से विश्वविद्यालय में कई तरह की चर्चा हो रही है।
थाना बिथरी चैनपुर पुलिस के अनुसार आज सुबह उन्हें सूचना मिली की इनवर्टिस विश्वविद्यालय में एक छात्रा ने अपने हास्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही उसके परिवार को इसकी सूचना दे दी है बताया जा रहा है छात्रा निहारिका शाहजहांपुर के खुटार की रहने वाली थी उसने क्यों सुसाइड किया इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
पांच दिन पहले किया था छात्र ने सुसाइड पांच दिन पहले इनविर्टिस विश्वविद्यालय के हास्टल में बीसीए फोर्थ ईयर के छात्र अभिषेक पुत्र शिव सिंह यादव निवासी औरेया दिबियापुर थाना क्षेत्र के शांति नगर ने सुसाइड कर लिया था इस दौरान छात्र के पिता ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था उसके साथियों ने बताया वह कई दिनों से परेशान था।
सप्ताह पर भी नहीं बीता हुए दो सुसाइड इनवर्टिस विश्वविद्यालय में अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता है और दो सुसाइड की घटना हो गई जिसको लेकर छात्र व आसपास के लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं छात्रा के परिवार को सूचना दे दी गई है
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल