Bareilly news : बरेली में नामांकन की प्रक्रिया हुई शुरू
बरेली पुलिस की निगरानी में जिले की 9 विधानसभा सीटों के लिए आज से नामांकन से शुरू हो गया | पहले दो घंटों में दो उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा है जिसमें आप पार्टी के प्रत्याशी पप्पू सागर ने बिथरी विधानसभा से , निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भगवान देई ने नवाबगंज विधानसभा सीट से पर्चा खरीदा है।
नामांकन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। जिले के आला पुलिस अधिकारी नामांकन पर अपनी नजर बनाए हुए है। बता दे आपको बीते दिन डीएम मानवेन्द्र सिंह और एसएसपी ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान एसएसपी -डीएम ने एक एक करके सभी बूथ का निरीक्षण किया था | हालांकि माना यह भी जा रहा है कि नामांकन के पहले दिन मुख्य राजनीतिक दल के उम्मीदवार नामांकन नहीं कराएँगे लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन के लिए आ सकते है | नामांकन में प्रत्याशी भीड़ लेकर पहुंचे तो होगी कार्रवाई बरेली प्रशासन ने नामांकन कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है | प्रत्याशी के साथ दो सिर्फ दो प्रस्तावक जा सकेंगे | भीड़भाड़ लाने पर पहले की तरह पाबन्दी रहेंगी | कोविड गाइड लाइन का कोई प्रत्याशी उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाही होगी | बरेली की नौ विधानसभा के लिए कलेक्ट्रेट में अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। सभी जगह सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे | उम्मीदवार और उनके दो प्रस्तावक को कलक्ट्रेट में एंट्री दी जाएगी। निर्दलीय उम्मीदवारों को भी एक साथ सिर्फ दो प्रस्तावक को ले जाने की अनुमति होगी। किसी खास परिस्थिति में दो प्रस्तावक के वापस आने के बाद ही दो और भेजे जा सकेंगे। आयोग ने उम्मीदवार को नामांकन के लिए सिर्फ दो गाड़ियों की अनुमति दी है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगा । नामांकन 28 जनवरी तक होंगे। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 31 जनवरी को नाम वापस ले सकेंगे। 14 फरवरी को मतदान होने के साथ 10 मार्च को मतगणना होगी। जानिए कहा होगा नामांकन बहेड़ी कक्ष संख्या-16, एडीएम फाइनेंस कोर्ट मीरगंज न्यायालय चकबंदी अधिकारी भोजीपुरा कक्ष संख्या- 3, डीएम कोर्ट नवाबगंज न्यायालय उप संचालक चकबंदी फरीदपुर कक्ष संख्या- 15, एडीएम सिटी कोर्ट बिथरी कक्ष संख्या- 49, एसीएम सेकेंड कोर्ट बरेली शहर कक्ष संख्या- 19, सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट कैंट कक्ष संख्या- 14, एएसडीएम कोर्ट आंवला कक्ष संख्या- 13, एसएलएओ कोर्ट
बाईट रविन्द्र कुमार एसपी सिटी बरेली
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !