Bareilly News : नोकर को चोरी करते पकड़ा तो मारा चाकू
बरेली के थाना किला की आन्नद विहार कालोनी में अनीस की दूध की डेरी है
अनीस दूध देने चले गए उनका लड़का ताजीम उर्फ बाबू और नोकर साहिद था डेरी में अनीस के कपड़े कील पर टंगे हुए थे उसी समय उनका नोकर साहिद डेरी में अनीस के कापड़ो में से रुपये निकाल रहा था ताजीम ने देख लिया मारपीट शुरू हो गई बहा पर चाकू उठाकर साहिद ने ताजीम के मार दिया ताजीम घायल हो गए थाना किला में तहरीर दी पुलिस ने ताजीम का मेडिकल कराया आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया साहिद सुर्खा बानखाना थाना प्रेमनगर निवासी है