जिला अस्पताल में बिजली नही कई घंटों से मरीज परेशान , बिगड़ सकती है हालात , नही चला जनरेटर
बरेली के जिला अस्पताल में नही चला जनरेटर कई घंटो से बिजली नही होने के कारण मरीजो को गर्मी में परेशानी मरीजो को बाहर जमीन पर लिटाया मरीज की हालत खराब होने लगी परिजनों ने हाथ के पंखे से मरीजो की हवा की हार्ट विभाग और इमरजेंसी में मरीज बहुत परेशान है गर्मी ज्यादा होने से मरीज का हाल बुरा है जिला अस्पताल में न इन्वेंटर और नही बिजली है आप देख सकते है किस तरह परिजन मरीजो की हवा कर रहे है हार्ट विभाग का स्टाफ भी अंधेरे में बैठ कर काम कर रहा