Bareilly News : भैया दूज पर रोडवेज बसों में नहीं दिखी भीड़
#bareillykikhabar #allrightsmagazine #news #myogiadityanath #myogioffice #myogi #cmhelpline1076
बरेली । रविवार को भैया दूज का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया बहनों ने अपने भैया का तिलक किया और सलामती दीर्घायु की दुआ की।
आपको बता दे प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों का किराया फ्री कर दिया जाता है भैयादूज पर फ्री नहीं होता है जिससे रोडवेज बसों पर महिलाओं की संख्या काफी दिखती थी और काफी भीड़ भाड़ भी होती थी मगर सरकार ने रोडवेज बसों का किराया भैयादूज पर फ्री नहीं किया जाता है जिसकी वजह से रोडवेज बस स्टैंड सुने दिmखाई पड़ रहे हैं, रोडवेज पर इक्का-दुक्का सवारी ही देखने को मिल पा रही है।
वहीं मुरादाबाद डिपो के ड्राइवर समीम रजा ने बताया कि रक्षाबंधन पर बसें बहनों के लिए फ्री होती थी ,जिस वजह से बहनों की संख्या बहुत होती थी ,परंतु इस भैयादूज पर रोडवेज की सेवा को फ्री नहीं किया गया है जिस वजह से बहनें दूसरे माध्यमों से अपने गंतव्य पर जा रही हैं, इस वजह से बसों में सवारी की संख्या कम दिख रही है।
बाइट – शमीम रजा , ड्राइवर मुरादाबाद डिपो
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल