Bareilly news : कत्लेआम की धमकी देने वालो पर नही हुई कोई कार्रवाई
बरेली। इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि धर्म संसद में जो मुसलमानों के खिलाफ जो कत्लेआम की धमकी दी गई थी
उसमें अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है साधू के भेष में छुपे हुय राक्षकों को हिन्दू समाज को ही इनका इलाज करना चाहिये लोगो को ज़िंदगी ज़्यादा ज़रूरी है फरवरी में कोरोना पीक पर होगा ऐसे परिस्थियो में चुनाव करना जन हित मे नही है चुनाव आयोग को चाहिये कि चुनाव को आगे बढ़ाए और देश के साथ चुनाव आयोग को खड़े होना चाहिये इस वक़्त लड़ाई नही लड़ना चाहिये इस वक़त देश वासियो की चिंता करने की ज़रूरत है मौलाना ने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव टाल देना चाहिये । भारतीय जनता पार्टी की मनहूसियत सेनिज़ात दिलाना ज़रूरी है 2012से2017 तक मुसलमान को जो तकलीफ हुई है उसको भुलाया नही जा सकता सपा के मुखिया अखिलेश यादव से दंगा जांच आयोग बनाने की बात की थी उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी । इस चुनाव में लोगो की ज़िंदगी ज़्यादा ज़रूरी है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !