Bareilly News : नवजात शिशु मिला नाले में मचा हड़कंप।
बरेली। मलूकपुर में नाले की सफाई के दौरान बच्चे का शव मिला है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम के सफाई कर्मचारी लक्ष्मी पुत्र बुद्धा सुबह करीब 6:30 बजे नाले की सफाई कर रहा था जैसे उसने नाले का कूड़ा निकाला नवजात का शव कूड़े के साथ बाहर निकल आया सफाई कर्मचारी ने सफाई नायक को यह जानकारी दी लोगों की मौके पर पुलिस भीड़ जमा हो गई हड़कंप मच गया।