Bareilly News : नवागत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने संभाला कार्यभार
कलेक्ट्रेट स्थित समस्त अनुभागों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बरेली, 03 अक्टूबर। नवागत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज पूर्वान्ह कलेक्ट्रेट पहुंचे। सर्वप्रथम पुलिस के जवानों द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व जिलाधिकारी ने प्रशासनिक कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार, सामान्य अभिलेखागार, फौजदारी अभिलेखागार, शस्त्र अभिलेख, आईजीआरएस, एकीकृत कमान सेन्टर, जिला निर्वाचन कार्यालय, विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय, जिला संग्रह कार्यालय व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि आदि कार्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाये।
जिलाधिकारी ने ऐसे विभाग जिनकी सबसे ज्यादा शिकायतें आती हैं तथा पांच ऐसे गांव व अर्बन एरिया जहां सबसे ज्यादा शिकायतें आती हैं उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देश दिये कि एकीकृत कोविड कमाण्ड सेंटर के माध्यम से समस्त सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 केन्द्रों का फीडबैक लिया जाये कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर आम जनमनास को दवा मिल रही है या नहीं। चिकित्सकों की उपस्थिति रहती है या नहीं।
उन्होंने निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि नये मतदाता वोटरों को बढ़ाया जाये तथा मतदाता पुनरीक्षण सूची में प्रत्येक मतदाता का डाटा वेरीफाई कराया जाये। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यालयों में 8 से 10 घण्टे व्यतीत करते है इसलिये कार्यालय का परिवेश साफ-सुथरा होना जरूरी है। अतः सफाई व्यवस्था बेहतर बनायी रखी जाये।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद बरेली के विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जनपद के विकास कार्यों में और गति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे इस पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट नहने राम, मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार, कोषाधिकारी विश्व बन्धु गौतम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़